एडम्स इंटर काँलेज में बालवैज्ञानिकों ने लगायी है प्रदर्शनी, ध्वनि से पैदा हो रही है बिजली
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

अल्मोड़ा-: एडम्स इंटर काँलेज में चल रही राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में वाल वैज्ञानिकों के आविष्कार जनसरोकारों को दर्शा रहे हैं | बाल वैज्ञानिक भले ही उम्र में छोटे हों लेकिन समाज की जरूरतों का ध्यान इनके दिल में है तभी तो ध्वनि से बिजली पैदा करने की खोज, सीवरेज का वैज्ञानिक ट्रीटमेंट, रोबोटिक हैंड, और वाहनों के लिए एल्को सैंसर जैसे आविष्कार यहां दिख रहे हैं | इसके अलावा अन्य जनपयोगी माँडल लेकर भी छात्र पहुंचे हैं|

बाल वैज्ञानिकों ने दिखा दिया है कि अगर आप में हुनर हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी| अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन चल रहा हैं| जिसमें राज्य के सभी 13 जिलों के स्कूली बच्चे शिरकत कर रहे हैं. जिसमें स्कूली बच्चों ने रोबोट सहित शराब पीकर वाहन चला रहे वाहन में एल्कों सैंसर सहित कई नये आविष्कारों के मांडल शामिल किये हैँ।




