shishu-mandir

Pocso crime- मामले में अभियुक्त की जमानत याचिका खारिज

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Bail of accused in pocso crime case dismissed


अल्मोड़ा, 11 दिसंबर 2020- लैगिंक अपराध (Pocso crime) के मामले में विषेश सत्र न्यायालय ने अभिुक्त की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

new-modern
gyan-vigyan

एक नजर में करंट अफेयर्स (Current affairs) 12 दिसंबर


न्यायालय में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पूरन सिंह कैड़ा ने जमानत का घोर विरोध किया और प्रबल पैरवी करते हुए कहा कि अभियुक्त पर नाबालिग के साथ जघन्य अपराध किया है और यदि अभियुक्त सूरज कुमार जमानत पर छूटा तो उसके पीड़िता और गवाहों को धमका सकता है।

saraswati-bal-vidya-niketan

अधिवक्ता की पैरवी और दस्तावेजी परिशीलन के पश्चात सत्र न्यायाधीष प्रदीप पंत ने अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र गोविंद राम ग्राम पिलखा की जमानय याचिका रद कर दी। बताते चलें कि अभियुक्त के खिलाफ धारा 376, 506 और पाॅक्सो (Pocso crime) की धारा 5/8 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

एसएसजे (ssj campus) में एक और प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव, परिसर ​3 दिन के लिए बंद

ताजा अपडेट के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें