shishu-mandir

Bageshwar- कृषि प्रौद्योगिकी के अध्ययन के लिए जनपद के 08 प्रगतिशील किसान पंतनगर रवाना

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Gramodhyoh Vikas Sansthan raised the demand
Screenshot-5

बागेश्वर। 01 अगस्त, 2022- कृषि विभाग ने 08 प्रगतिशील किसानों को चार दिवसीय प्रशिक्षण हेतु मध्य राज्य कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (समेटी) पंतनगर में प्रशिक्षण हेतु भेजा, जिनको सोमवार को कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी रीना जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

जिलाधिकारी ने सभी कृषक प्रक्षिणार्थियों से जानकारियां लेते हुए उन्हें पंतनगर से और अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेने को कहा। उन्होंने कहा कि कृषक प्रशिक्षण लेकर स्वंय की कृषि उत्पादन में बृद्धि कर आर्थिकी मजबूत करेंगे व दूसरों को भी अनुभव साझा करें।

मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा ने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 08 प्रगतिशील किसान बलवंत सिंह निवासी गैराड़ गोपाल सिंह धपोला बिलखेत, दिवान सिंह भण्डारी, भवान सिंह शामा, कृश्ण सिंह कुमल्टा सलिंग, मुकेश चन्द्र बजीना, दरवान सिंह कपकोटी व पूरन चन्द्र सिंह निवासी कपकोट को पंतनगर में आयोजित 02 से 05 अगस्त तक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए रवाना किया गया।