बागेश्वर। 04 जुलाई 202- बागेश्वर (Bageshwar) जनपद में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में जनपद में किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। आज 02 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 सुनिता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 345 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 102557
सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6026 पॉजिटिव केस आयें हैं,
बताया कि वर्तमान तक 5955 मरीज स्वस्थ हो चुके है तथा शेष 15 संक्रमित मरीजों मे से 01 का ईलाज कोविड अस्पताल मे किया जा रहा है। 14 मरीज घर में आईसोलशन में हैं तथा अब तक जनपद में कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।

