Bageshwar- कम हो रहे है कोरोना के केस, आज आये इतने नये केस

बागेश्वर, 09 जून 2021    बागेश्वर (Bageshwar) में कोरोना संक्रमण के नये केस तेजी से कम हो रहे है। पिछले 24 घंटे में जिले में…

813fe3adfeb6195181583066c26facbc

बागेश्वर, 09 जून 2021 
 

बागेश्वर (Bageshwar) में कोरोना संक्रमण के नये केस तेजी से कम हो रहे है। पिछले 24 घंटे में जिले में 7 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5934 पहुंच गई हैं। 
बुधवार यानि आज 9 जून को बागेश्वर जिले में 40 मरीजो को स्वास्थ्य ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

अब तक जिले में 5592 लोग स्वस्थ हो चुके है। बागेश्वर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.डी. जोशी ने बताया कि आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिये 79 सैंपल भेजे गयें। जिले में अभी तक 95014 सैंपल भेजे जा चुके है। 
 

बागेश्वर जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5934 पहुंच गई है। इनमें से 5592 लोग स्वस्थ हो चुके है। जिले में 293 ​एक्टिव मरीज है ​इसमें से 10 को कोविड अस्पताल भर्ती कराया गया है जबकि 283 लोग होम आइसोलेशन में है। बागेश्वर में 49 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके है।