shishu-mandir

राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ की टीम

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय आमन्त्रण फुटबाॅल प्रतियोगिता मंगलवार से सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में शुरू हो गई है। मंगलवार को खेले गए मुकाबलों के बाद बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

new-modern
gyan-vigyan


जिला खेल कार्यालय की ओर से 4 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला मैच ऊधमसिंह नगर व बागेश्वर के बीच खेला गया, जिसमें बागेश्वर की टीम 2-0 से विजयी रही। बागेश्वर की ओर से मनीष और सुखदीप ने 1-1 गोल किया। दूसरा मैच चम्पावत व हरिद्वार के मध्य खेला गया, जिसमें चम्पावत 4-0 से विजयी रही। चम्पावत की ओर से देवेश, करन, अमित और रितेश ने 1-1 गोल किया। जबकि टूर्नामेंट के उदघाटन के दिन का तीसरा मैच अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के टीम बीच खेला गया, जिसमें पिथौरागढ़ ने अल्मोड़ा की टीम को 6-0 से पराजित किया।

saraswati-bal-vidya-niketan


इससे पूर्व दोपहर बाद प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि मयूख महर विधायक पिथौरागढ़, अति विशिष्ट अतिथि हरि दत्त कापड़ी अर्जुन अवार्डी, विशिष्ट अतिथि विनोद सिंह वल्दिया पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी ने दीप प्रज्वलन, प्रतियोगिता सेल्फी प्वाइंट का रिबन काटकर अनावरण और प्रतिभागी टीमों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही ट्राई कलर बैलून को हवा में छोड़कर किया।


खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड के सौजन्य एवं उत्तराखण्ड फुटबाॅल संघ, जिला ओलम्पिक संघ पिथौरागढ़, जिला फुटबाल संघ पिथौरागढ़ के समन्वय तथा जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के दिशा-निर्देशन में जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा कराए जा रहे इस अंडर-19 बालक वर्ग


फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन अवसर पर वर्ष 1962 में जकार्ता (इण्डोनेशिया) में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता एवं वर्ष 2014 में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार (मरणोपरान्त) प्राप्तकर्ता स्व. त्रिलोक सिंह बसेड़ा के परिजनों को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर द एशियन एकेडमी स्कूल, ऐचोंली की बालिकाओं ने गीता जोशी एवं गीता असवाल टीम लीडर के नेतृत्व में वन्दना एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन सदानन्द भट्ट, सहायक अध्यापक ने किया।


प्रताप सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी पिथौरागढ़ ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल 11 टीमें भागीदारी कर रही हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को क्वार्टर फाइनल के चार मुकाबले खेले जाएंगे, जो सुबह 9 सुबह बजे शुरू हो जाएंगे। पहला मुकाबला भाई मिलने के बाद सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं जोहार क्लब मुनस्यारी व रामनगर, दूसरा मैच बागेश्वर व स्पोर्ट्स हाॅस्टल हल्द्वानी, तीसरा मैच स्पोर्ट्स हाॅस्टल देहरादून व चम्पावत के मध्य खेला जायेगा।


पहले दिन खेले गये मुकाबलों के निर्णायक चन्द्र सिंह धामी, कैलाश लस्पाल, मनोज सिंह कनवाल, नितिन उप्रेती, सुमेर महर, जगदीश कसन्याल व मयंक तिवारी थे। इस अवसर शमशेर सिंह सौन ए क्लाॅस कांट्रेक्टर, ऋषेन्द्र सिंह महर राष्ट्रीय सचिव यूथ काॅग्रेस, महेन्द्र सिंह लुन्ठी अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, पिथौरागढ़, कै देवी चन्द अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाज, राजेन्द्र सिंह जेठी अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाज, राजेन्द्र भट्ट, राज्य आन्दोलनकारी, हवलदार प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़, मनोज पुनेठा महासचिव जिला फुटबाॅल संघ, प्रकाश भण्डारी उपाध्यक्ष जिला फुटबाॅल संघ, जर्नादन सिंह वल्दिया, हीरा सिंह खाती, प्रबन्धक हिमालया पब्लिक स्कूल, इन्द्रजीत सिंह सामन्त, भूपेन्द्र सिंह चौहान, सतीश कुमार, प्रवीन रावल, ललित मोहन उपाध्याय, अर्जुन कुमार, सलीम खान, हरीश चन्द्र जोशी प्रतिभागी टीमों के टीम कोच और कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।