अभी अभीअल्मोड़ा

कांग्रेस—भाजपा केवल गुमराह कर वोट हासिल करने पर जुटी, राज्य की अस्मिता बचानी है तो उपपा है विकल्प : उपपा

Screenshot 2023 0820 182308

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Bageshwar by election uppa press

अल्मोड़ा, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (uppa)ने बागेश्वर उपचुनाव को भाजपा कांग्रेस के लिए केवल वोट बटोरने का साधन बताया है।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव से भाजपा कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि दोनों की नीतियां कारपोरेटपरस्त हैं । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अस्मिता की लडाई लड़ रही उपपा(uppa) इस चुनाव को संघर्ष की राह में एक समर्थन के रूप में देख रही है। और सभी संघर्षशील ताकतों को इस अभियान में उपपा का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपपा ने पिछले 14—15 सालों से संघर्ष का मार्ग चुन जनता की आवाज को उठाने का काम किया है और इसे जारी रखेगी।

उत्तरखंड परिवर्तन पार्टी इस चुनाव को जनता की आवाज को बुलंद करने के प्रयास के रूप में देख रही है। और इसीलिए जनता की अदालत में गई है। उन्होंने कहा कि बागेष्वर की जनता इसे भलि भाति समझती है इसलिए राष्ट्रीय दल अब जनता को गुमराह कर वोट बटोरने के लिए कुत्सित प्रयासों पर जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि भू कानून का जुमला फैकने वालों को बताना होगा कि असीमित जमीन क्रय करने की छूट किस सरकार ने दिये। अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को कौन उजाड़ रहा है। समाज की समरसता कौन प्रभावित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि चेहरा बदल कर चुनाव लड़ना और जनता को गुमराह कर वोट लेना इनका कार्य हो गया है और इस बार जनता इन्हें कड़ा सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सामाजिक समरसता पर भी आंखे मूंदी हैं उपपा कार्यकर्ता जगदीश की हत्या को एक साल होने वाला है पर आज तक सरकारी स्तर पर कोई सांत्वना व्यक्त करने तक नहीं गया। जब दलित वर्ग से इतनी ही हिकारत है तो यह दोनो दल सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के अधिकारी भी नहीं है।उपपा इस मुद्दे को उठाएगी और जनता की अदालत में इन दलों को जबाब देना होगा। पत्रकार वार्ता में उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, अमीनुर्रहमान, राजू गिरी, आनंदी वर्मा,भारती पांडे आदि मौजूद थे।

Related posts

यहां WhatsApp पर दिल की इमोजी भेजी तो हो सकती है 5 साल की जेल

Newsdesk Uttranews

एसओ और ​थानाध्यक्ष का नव सृजित थाने धौलछीना में व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

Newsdesk Uttranews

Almora- केएमवीएन(KMVN) के स्थापना की 47वीं वर्षगांठ मनाई

editor1