हल्द्वानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक बीएससी की छात्रा ने ऑनलाइन लूडो गेम में लाखों रुपये हारने के बाद फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से इस गेम को खेल रही थी और इसी के चक्कर में चार से पांच लाख रुपये गंवा चुकी थी। मामला शहर के बरेली रोड पर स्थित स्पेरो कॉलोनी का है। छात्रा एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक छात्रा के पिता पुलिस विभाग में अल्मोड़ा में तैनात हैं। शुक्रवार को वह अपने छोटे भाई और मां के साथ घर में थी। दोपहर के वक्त जब मां और भाई किसी काम से बाजार गए तो छात्रा ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। जब परिवार वाले लौटे और कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो उसे फंदे से लटका देख सबके होश उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उसने ऑनलाइन लूडो गेम को अपनी मौत की वजह बताया है। उसने लिखा है कि वह इस गेम की वजह से पूरी तरह टूट चुकी है और अब जीने की कोई वजह नहीं बची है। उसने यह भी लिखा कि उसके माता पिता की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो चुकी है।
छात्रा के इस कदम से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। लोग हैरान हैं कि एक ऑनलाइन गेम किसी को इस कदर तोड़ सकता है कि वह मौत को गले लगाने पर मजबूर हो जाए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह साफ हो पाएगी। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
