shishu-mandir

Almora- चौकी ताकुला पुलिस ने कामकाजी महिलाओं की लगाई जागरूकता चौपाल

editor1
1 Min Read

अल्मोड़ा। प्रभारी चौकी ताकुला धरम सिंह ने चौकी ताकुला क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान के तहत बाल विकास परियोजना टीम के साथ संयुक्त रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व सामाजिक संगठनों से जुड़ी स्थानीय महिलाओं को महिला अपराध महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी, छेड़छाड़ के संबंध में सजग करते हुए उन्हें महिलाओं के अधिकारों व कानून की जानकारी प्रदान करते हुए अपराधों को किसी दशा में न सहने, घरेलू हिंसा व किसी भी प्रकार से उत्पीड़न होने पर आवाज उठाने हेतु बताकर महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

new-modern
gyan-vigyan

इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप व एप में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड कर एप में उपलब्ध गौरा शक्ति व अन्य सहायक सुविधाओं का घर से ही लाभ लेने हेतु बताया गया। सभी को उत्तराखंड पुलिस के हेल्पलाइन नंबर- डायल 112,1090,1098 व 1930 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर आपातकालीन स्थिति में सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 50 से 60 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया।

saraswati-bal-vidya-niketan