बढ़ती उम्र में मिला नया जीवनसाथी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपने से कई वर्ष छोटी साथी के साथ रचाया विवाह

ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में एक अनोखा पल दर्ज हुआ है। देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने अपनी लंबे समय से जीवनसंगिनी रही जोडी हेडन के…

n69111551817644216999922758b83582ccc9c537b64fbe29eb5b470fb06b1bce2d85fc9c4f2a8b4be7e6ea

ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में एक अनोखा पल दर्ज हुआ है। देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने अपनी लंबे समय से जीवनसंगिनी रही जोडी हेडन के साथ शादी कर ली है। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब कोई प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान विवाह के बंधन में बंधा हो।

कैनबरा स्थित प्रधानमंत्री आवास ‘द लॉज’ के हरे–भरे बगीचे में यह छोटा सा लेकिन बेहद आत्मीय समारोह रखा गया। करीबी लोगों की मौजूदगी में आयोजित इस मौके पर माहौल पूरी तरह घरेलू और सादगी भरा रहा। अल्बानीज़ ने वहां मौजूद मेहमानों से कहा कि अपने सबसे करीबियों के बीच जीवनभर साथ चलने का वादा करना उनके लिए बेहद सुकून देने वाला क्षण है।

शादी के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर सिर्फ एक शब्द लिखकर अपनी खुशी जताई — विवाहित। इसके साथ ही उन्होंने एक छोटा सा वीडियो भी साझा किया, जिसमें वे बो-टाई पहने जोडी का हाथ थामे चलते नजर आए, जबकि चारों ओर कंफेटी उड़ रही थी। यह शादी उस वैलेंटाइन डे प्रपोज़ल के लगभग डेढ़ साल बाद पूरी हुई, जिसने दोनों के रिश्ते को एक नई पहचान दी थी। बताया गया कि दोनों ने अपनी शादी की प्रतिज्ञाएं खुद लिखीं और एक सेलिब्रेंट ने रस्मों को औपचारिक रूप दिया।

जोडी हेडन पिछले कई वर्षों से अल्बानीज़ के साथ ज्यादातर सार्वजनिक मंचों पर दिखाई देती रही हैं। 2022 के चुनाव अभियान के दौरान भी वह लगातार उनके साथ रहीं और जीत की रात मंच पर साझा उपस्थिति के बाद उनकी पहचान और मजबूत हुई।

शादी के बाद यह जोड़ा अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में ही कुछ दिन का हनीमून बिताएगा, जिसकी पूरी लागत वे खुद वहन करेंगे। अल्बानीज़ की पहले भी शादी हो चुकी है और 2019 में तलाक के बाद उन्होंने जीवन को दोबारा नए सिरे से शुरू किया। जोडी से उनकी मुलाकात करीब पाँच साल पहले मेलबर्न में हुए एक व्यावसायिक डिनर में हुई थी, जहां से दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और अब वह रिश्ता विवाह तक पहुंच गया।