shishu-mandir

अराजक तत्वों का गढ़ बना दीन दयाल पार्क : घर पर फेंकी शराब की बोतलें

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अराजक तत्वों का गढ़ बना हुआ है, शाम ढलते ही पार्क पर इनका अधिकार सा हो जाता है। शुक्रवार देर रात इन तत्वों ने पार्क में बैठकर शराब पीकर हंगामा  किया और शराब की बोतलें नीचे मकान में फेंकी । पार्क के नीचे आईटीआई के सेवानिवृत गिरीश चंद्र पाण्डे का आवास है और देर रात अज्ञात लोगो ने उनके घर पर शराब की बोतलें फेंकी। गिरीश चंद्र पांडे के पुत्र अतुल पांडे ने बताया कि पार्क में शाम के बाद से ही अराजक तत्वों का जमावड़ा होने लगता है और इस बाबत कई बार प्रशासन को जानकारी दी जा चुकी।

new-modern
gyan-vigyan

इन तत्वों को टोकने पर वह गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते है । पार्क मे देर रात तक अवैध शराब पार्टी के बाद मनचले अक्सर करते हैं हंगामा,और पार्क के नीचे मकानों में शराब की बोतलें फेंकते हैं। पुलिस प्रशासन को कई बार इसकी सूचना दी जा चुकी है। पर कोई कार्रवाई नहीं होती. दीनदयाल पार्क के बगल में स्थित चंद्रार्द्ध रेस्टोरेंट के मालिक चन्द्रशेखर पांडेय और अतुल पांडेय के घर में शरारती तत्वों ने 20,जुलाई की रात 10 बजे हुड़दंग के बाद शराब की बोतल फेंकी। रेस्टोरेंट के मालिकों और पार्क से लगे अन्य भवन स्वामी इन शरारती तत्वो से भयभीत हैं।लोगों ने पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाने और रात में पुलिस गस्त बढाने की माांग की है.