देहरादून। 29 अगस्त 2021- कोरोना महामारी से प्रभावित हुए वाहन चालकों, ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनरों आदि को सहयोग देने के लिए प्रदेश सरकार ने कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार सरकार इन्हें 2 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से छः माह तक आर्थिक सहायता देगी जो डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
सहयोग राशि प्राप्त करने के लिए वाहन चालकों और परिचालकों को उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट- https://greencard.uk.gov.in/databank पर जाकर आवेदन करना होगा तथा आवश्यक जानकारी प्रविष्ट करनी होगी। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2021 है।

