shishu-mandir

राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप: अल्मोड़ा की अनुपमा बनी राष्ट्रीय महिला एकल विजेता

editor1
4 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

National Senior Badminton Championship: Anupama of Almora becomes national women’s singles winner

अल्मोड़ा, 02 मार्च 2023- गत 22 से 28 फ़रवरी तक पुणे में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अल्मोड़ा की अनुपमा उपाध्याय(Anupama upadhyay) ने स्वर्ण पदक जीतकर अल्मोड़ा व उत्तराखंड का नाम रोशन किया ।
अनुपमा 18 साल की उम्र में महिला एकल ख़िताब जीतने वाली देश की दूसरी सबसे कम उम्र की महिला खिलाडी बन गयी ।
यह जानकारी देते हुए उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि
फाइनल में Anupama upadhyay ने छत्तीसगढ़ की आकर्शि कश्यप को 20-22, 21-17 व 24-22 के संघर्षपूर्ण मैच में पराजित किया I

Screenshot 2023 0302 174516
Anupama of Almora becomes national women’s singles winner

अनुपमा (Anupama upadhyay)ने अपने खेल की शुरुवात हेमवती नंदन बैडमिंटन हॉल अल्मोड़ा में कोच डीके सेन के निर्देशन में की जहाँ से उन्होंने विभिन्न वर्गो में कई राष्ट्रीय ख़िताब जीते ।
अभी अनुपमा हरियाणा से खेलती है व प्रकाश पादुकोण एकेडेमी बंगलोर में कोच विमल व डीके सेन के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही थी I

अनुपमा (Anupama upadhyay)ने कई अंतराष्ट्रीय ख़िताब भी अपने नाम किये हैं Iअनुपमा के पिता नवीन उपाध्याय ने बेटी के खेल को निखारने के लिए अपनी नौकरी का भी त्याग कर पहले अल्मोड़ा फिर बंगलोर में बेटी के साथ ही रहे I
कोच डीके सेन का कहना है कि अल्मोड़ा में रहते हुए जब अनुपमा ने अंडर 13 का राष्ट्रीय एकल ख़िताब जीता तभी उसके देश का शीर्ष खिलाडी बनने के लक्षण दिखने लग गए थे I उन्होंने कहा कि अनुपमा काफी देश व दुनिया में बैडमिंटन के उच्च शिखर में पहुंचेगी I
अल्मोड़ा की ही कनिका कनवाल जो भारतीय रेल से खेलती है ने भी राष्ट्रीय मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता I
फाइनल में कनिका ने अपने जोड़ीदार टी हेमंन्गेन्द्र बाबू के साथ खेलते हुए सिद्धार्थ व ख़ुशी गुप्ता की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-17 व 21-16 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया I
कनिका कनवाल के पिता नंदन सिंह कनवाल दिल्ली में फ़ुटबाल के कोच है I
कनिका कनवाल के कोच गिरीश ने बताया कि रेलवेज ने 24 साल के बाद राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता मैं मिश्रित युगल का खिताब जीता है I
अल्मोड़ा के आदित्य जोशी ने पेट्रोलियम की मिश्रित टीम के साथ खेलते हुए टीम चैंपियनशिप जीती Iआदित्य जोशी पूर्व जूनियर विश्व नंबर एक रह चुके है I
स्वर्ण पदक विजेता पेट्रोलियम की टीम में आदित्य के अलावा एचएस प्रनोय ,चिराग शेट्टी , मन्नू अत्री ,सौरभ वर्मा ,सिक्की रेड्डी , अशिविनी ,अश्मिता चालिया , अपर्णा बालन व उत्तेजिता राव थे I
आदित्य के पिता अतुल जोशी बैडमिंटन कोच कोच है Iउत्तराखंड के खिलाडिओं की इस विशिष्ट उपलब्धि पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडियों व खेल प्रेमियों के साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है I
ग्रह जनपद से नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन व उत्तराखंड बैडमिंटन के कोषाध्यक्ष राम अवतार ,अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचौरा, हेम पाण्डेय , राजू तिवारी , प्रतीक महरा , जग्गू वर्मा, डॉक्टर दुर्गापाल,ज़िला खेल अधिकारी व कोच अरुण बंग्याल ,आदि ने खिलाडिओं व उनके कोच व माता पिता को बधाई प्रेषित करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है I