दूसरी लहर के बाद 70 फीसदी आबादी में बनीं एंटीबॉडी

दूसरी लहर के बाद गुजरात के अहमदाबाद में 70 फीसदी लोगों के शरीर में एंटीबॉडी विकसित हो गई हैं। अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से मई…


दूसरी लहर के बाद गुजरात के अहमदाबाद में 70 फीसदी लोगों के शरीर में एंटीबॉडी विकसित हो गई हैं। अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से मई के आखिरी हफ्ते और जून के पहले हफ्ते के बीच किए गए पांचवें सिरोप्रवैलेंस सर्वे ने इस बात का खुलासा किया है। 
इस सिरोप्रवैलेंस के प्राथमिक नतीजों के मुताबिक, अहमदाबाद के 70 फीसदी आबादी ने कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर ली हैं। इस सर्वे में 15,000 से ज्यादा नगर वासियों को शामिल किया गया था। बता दें कि फरवरी 2021 में चौथा सीरो सर्वे किया गया था। इस सर्वे में पाया गया था कि इस शहर की 28 फीसदी की जनता में ही कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो गई हैं।
जबकि पिछले साल जून में किए गए पहले सीरो सर्वे के मुताबिक, 18 फीसदी जनसंख्या ने एंटीबॉडी विकसित की थी। पिछले साल नवंबर-दिसंबर के बाद इस साल 25 अप्रैल को अहमदाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना के दैनिक मामले दर्ज किए गए थे। 25 अप्रैल के दिन कोरोना के 5790 दैनिक मामले दर्ज किए गए थे। 
जबकि हाल ही में किए गए सीरो सर्वे ने खुलासा किया है कि मौजूदा समय में अहमदाबाद में 70 फीसदी आबादी ने कोविड के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर ली हैं। हालांकि इस रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों का और विश्लेषण किया जा रहा है। अगले 10 दिनों में इस सार्वजनिक मंच पर जारी कर दिया जाएगा। 
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि अगर कोरोना को फैलने से बचाना है तो यहां वैक्सीनेशन और मास्क को प्राथमिकता देनी होगी। हमें तीसरी लहर के लिए पहले से ही तैयार रहना होगा और सचेत रहना होगा।