उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना किसी न किसी इलाके से दुर्घटनाओं की खबर सामने आती है। ताजा मामला टिहरी जिले का है, जहां चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत अदनी रौंथल मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दुर्घटना दोपहर करीब 01:50 बजे हुई, जब यूके 10 सीए 8081 नंबर का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में तीन लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस टीम, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग की टीम और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वहीं मृत व्यक्ति का शव गहरी खाई में फंसा होने के कारण उसे निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई है। घटनास्थल पर पीएमजीएसवाई की जेसीबी, राजस्व विभाग की टीम और अन्य राहत एजेंसियां रेस्क्यू कार्य में जुटी हैं। बताया गया है कि हाइड्रा मशीन चिन्यालीसौड़ में मौजूद है, जबकि उसका ऑपरेटर उत्तरकाशी से बुलाया गया है। घटनास्थल पर राहत व बचाव का कार्य तेजी से जारी है।
