उत्तराखंड में फिर हुआ सड़क हादसा , श्रद्धालुओं से भरी कार गिरी खाई में

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। अब फिर जागेश्वर धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे…

1200 675 25892363 thumbnail 16x9 car

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। अब फिर जागेश्वर धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। यहां पर मल्ली धौली और पनेट गांव के बीच एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार एक पेड़ पर अटक गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया और कार में सवार पांच लोग बाल बाल बच गए। हालांकि, हादसे में कार सवार सभी श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं, जिनमें एक युवती को अधिक चोट लगने की जानकारी मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी 5 लोग कार संख्या UP 25 CE 9499 से वृद्ध जागेश्वर से अल्मोड़ा की तरफ जा रहे थे। तभी मल्ली धौली और पनेट गांव के बीच अचानक कार चालक ने ब्रेक लगाया जिस कारण सड़क कर जमी बर्फ पर कार फिसल गई और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार करीब 15 मीटर नीचे एक पेड़ पर जाकर अटक गई, और एक बड़ा हादसा टल गया।

बताया जा रहा है कि कार में चार युवक और एक युवती सवार थे। कार के खाई की ओर फिसलते ही चीख पुकार मचने लगी। हादसे की सूचना मिलने के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया।

पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई में फंसे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। जबकि, गंभीर रूप से घायल युवती को विशेष निगरानी में रखा गया है। इस हादसे में कार सवार एक युवती को ज्यादा चोटें आई हैं। अन्य, युवकों हल्की चोटें आई हैं।

एसआई चंद्र सिंह मपवाल ने बताया कि यदि कार पेड़ में नहीं अटकती तो वो गहरी खाई में गिर जाती और एक बड़ा हादसा हो जाता। सभी श्रद्धालु खतरे से बाहर हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है।

Leave a Reply