अमेरिका में फिर विमान हादसा, न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट पर दो प्लेन भिड़े

अमेरिका से एक बार फिर विमान हादसे की खबर आई है। न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकरा गए। यह टक्कर बुधवार…

n683477031175940605621513b807f86a538951f82a52de55d7101f336df85323d2318fc3accfa684648113

अमेरिका से एक बार फिर विमान हादसे की खबर आई है। न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकरा गए। यह टक्कर बुधवार एक अक्टूबर की शाम को हुई। जानकारी के मुताबिक एक विमान का दायां पंख दूसरे विमान के आगे के हिस्से से टकरा गया। इस टक्कर में एक फ्लाइट अटेंडेंट को हल्की चोट आई है। उसे एहतियात के तौर पर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल के ऑडियो में एक पायलट की आवाज सुनी गई जिसमें उसने कहा कि दूसरे विमान के विंग ने हमारी नोज को काट दिया और इससे कॉकपिट की विंडस्क्रीन समेत कुछ स्क्रीन को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि एक विमान चार्लोट डगलस एयरपोर्ट से आया था और जब वह लैंडिंग के बाद टैक्सी ले रहा था तो उसका विंग दूसरे विमान से टकरा गया। इसी साल मार्च में भी लागार्डिया एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइन के विमान का पंख रनवे से टकरा चुका है।

यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिका में विमान हादसा हुआ हो। जनवरी में रीगन वाशिंगटन एयरपोर्ट के पास अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस का एक पैसेंजर जेट हवा में आपस में टकरा गए थे। इस टक्कर में 67 लोगों की जान चली गई थी। इसके अगले ही दिन फिलाडेल्फिया में एक एयर एंबुलेंस क्रैश हो गई थी जिसमें आठ लोगों की मौत हुई थी। अप्रैल में न्यूजर्सी शहर में एक हेलीकॉप्टर हडसन नदी में गिर गया था जिससे पांच लोगों की जान चली गई। मई में सैन डिएगो में सेना का विमान हादसे का शिकार हुआ था और उसमें छह लोग मारे गए थे।