shishu-mandir

चंडीगढ़ में एक और बड़ी वारदात आई सामने, सोना लेकर फरार हुआ कारीगर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

चंडीगढ़ में हाल ही में एक ज्वेलरी शॉप पर वहां के कारीगर ने जिस प्रकार से हाथ मारा और उसका जिक्र अभी तक शांत नहीं हो पाया था कि लो एक और ऐसी ही खबर शहर से सामने आ गई| बतादें कि, थाना-17 क्षेत्र के अंतर्गत ही एक और ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाला कारीगर यहां का सोना लेकर फुर्र हो गया है| ज्वेलरी शॉप की ओर से मामले में पुलिस में शिकायत दी गई है| जहां पुलिस भी मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है| सोना लेकर फरार हुए कारीगर की पहचान सेक्टर 25 के रहने वाले सूजे मैटी के रूप में हुई है।

saraswati-bal-vidya-niketan

सेक्टर-22 में ज्वेलरी शॉप…सोने को गहनों में ढालता था …..

बतादें कि, यह मामला पुराना है और अब जाके उजागर हुआ है| सेक्टर 22 तलवारसंस ज्वेलरी शॉप पर बतौर मैनेजर के रूप में काम करने वाले हितेश बेदी ने पुलिस को बताया कि ज्वेलरी शॉप की टॉप फ्लोर पर वर्कशॉप में कारीगर आरोपी सूजे मैटी को कारीगर रखा हुआ था। कारीगर आरोपी सूजे मैटी सोने को गहनों के रूप में ढालता था| इसी कड़ी में 27 अप्रैल 2021 को उसे कुल 125.960 ग्राम सोना दिया गया था और उससे गहनें बनाने को कहा गया था| लेकिन आरोपी ने कोई भी गहना नहीं बनाया। बाद में पता लगा कि आरोपी 125.960 ग्राम गोल्ड लेकर फरार हो चुका है| उसको बहुत तलाश किया गया लेकिन वह कहीं नहीं मिला| जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई| फ़िलहाल, अब पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि फरार हुआ आरोपी कारीगर पीछे से बंगाल का रहने वाला है।