राजा रघुवंशी की हत्या पर फिल्म का ऐलान, डायरेक्टर बोले- हनीमून की जगह बना खौफनाक सच

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की कहानी अब फिल्म में दिखेगी। फिल्म का नाम रखा गया है हनीमून इन शिलॉन्ग। इस फिल्म को…

n67466626717538868387998782684dd007adba4922e3cccad38d568893dc127c58012d50d67829fcdec1ec

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की कहानी अब फिल्म में दिखेगी। फिल्म का नाम रखा गया है हनीमून इन शिलॉन्ग। इस फिल्म को डायरेक्टर एस पी निंबावत बना रहे हैं। मंगलवार को वो इंदौर पहुंचे और राजा के परिवार से मिलकर फिल्म के लिए इजाजत ली। परिवार ने भी उन्हें हां कर दी है।

एस पी निंबावत पहले भी लौट आओ पापा और कबड्डी जैसी फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग इंदौर में होगी और कुछ हिस्सा शिलॉन्ग में फिल्माया जाएगा। डायरेक्टर ने कहा कि इस केस ने जब देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं तभी उन्होंने सोचा था कि इसकी सच्चाई लोगों के सामने लानी चाहिए। लेकिन बिना परिवार की सहमति के वो आगे नहीं बढ़ना चाहते थे। इसलिए उन्होंने खुद आकर कहानी सुनाई और परिवार को राजी किया।

फिल्म में राजा रघुवंशी की पूरी जिंदगी दिखाई जाएगी। बचपन से लेकर उनकी हत्या तक की पूरी कहानी पर्दे पर उतारी जाएगी। परिवार को उम्मीद है कि इस फिल्म से मेघालय को लेकर जो गलतफहमियां फैली हैं वो दूर होंगी। राजा के भाई सचिन ने कहा कि अगर ये कहानी बड़े पर्दे पर नहीं आई तो लोग कभी नहीं जान पाएंगे कि असल में हुआ क्या था। उनका मानना है कि इससे सच्चाई सामने आएगी और ये भी साफ होगा कि कौन सही था और कौन गलत।

राजा के दूसरे भाई विपिन और डायरेक्टर निंबावत ने कहा कि फिल्म के जरिए वो ये संदेश देना चाहते हैं कि किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। उनका कहना है कि इस केस की वजह से मेघालय की काफी बदनामी हुई है। अब फिल्म के जरिये कोशिश रहेगी कि सच्चाई सामने लाकर वहां की छवि सुधारी जाए।

फिल्म की कास्टिंग फिलहाल नहीं की गई है।

अगर इस केस की बात करें तो राजा रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को सोनम नाम की लड़की से हुई थी। दोनों शादी के बाद हनीमून के लिए शिलॉन्ग गए थे। 23 जून तक दोनों परिवार के संपर्क में थे लेकिन 24 जून से दोनों लापता हो गए। खोजबीन के बाद 2 जुलाई को एक गहरी खाई से राजा की लाश बरामद हुई। पोस्टमार्टम में पता चला कि उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी। सोनम का कुछ पता नहीं चल पाया था। लेकिन 9 जुलाई को वो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक ढाबे पर मिली।

पुलिस ने जब सोनम से पूछताछ की तो सारे राज खुल गए। उसने माना कि उसने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर उसे मरवाया। इस केस में अब तक आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जिनमें से तीन को हाल ही में जमानत मिल चुकी है।