Champawat- सोमवार, 11 अक्टूबर को होगा अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

चम्पावत। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य में सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 को उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद/ तहसील/ उप तहसील/ ब्लाक/ नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर पंचायत मुख्यालय की किसी एक उचित दर की दुकान पर अंनोत्सव योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद भी किया जाएगा।

holy-ange-school

बताया गया कि योजना के तहत प्रत्येक उचित दर की दुकान में औसतन 10-20 पात्र उपभोक्ताओं को निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। इसके बाद द्वितीय चरण 10 दिन के उपरांत संपन्न किया जाएगा।

ezgif-1-436a9efdef

जनपद में अन्नोत्सव कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि 11 अक्टूबर, 2021 को जनपद चंपावत में भी अन्नोत्सव कार्यक्रम 2021 आयोजित किए जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि- सांसद अजय टम्टा, प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय, क्षेत्रीय विधायक चंपावत कैलाश गहतोड़ी एवं अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय होंगे।

वही टनकपुर तहसील में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार होंगे। लोहाघाट में विधायक लोहाघाट पूरन फर्त्याल, बाराकोट में ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल एवं पाटी में ब्लाक प्रमुख पाटी सुमनलता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगे।

Joinsub_watsapp