अंकिता की स्मृति में स्यालकोट में युवाओं ने‌ शिविर लगाकर किया रक्तदान

editor1
2 Min Read

ankita bhandari tribute

Screenshot-5

रानीखेत, 30 सितंबर 2022- पौड़ी की बिटिया अंकिता भंडारी की स्मृति में भिकियासैंण तहसील क्षेत्रांतर्गत बासोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्यालकोट में क्षेत्रीय युवाओं द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त दान किया गया। जिसमें दस युनिट रक्त एकत्र हुआ।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्यालकोट में शुक्रवार को
क्षेत्रीय युवाओं द्वारा आयोजित तथा चिकित्सक डॉ रश्मि राजपूत के निर्देशन एवं राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के ब्लड बैंक प्रभारी चिकित्सक डॉ एसके दीक्षित की उपस्थिति में सम्पन्न हुए रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने प्रतिभाग कर रक्तदान किया।

ankita bhandari tribute
ankita bhandari tribute


राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के ब्लड बैंक प्रभारी डा. दीक्षित ने बताया कि शिविर में दस यूनिट रक्त एकत्र हुआ।


रक्तदान के मौके पर उपस्थित युवाओं ने कहा यह शिविर पूर्ण रूप से उत्तराखंड की बेटी स्व. अंकिता भंडारी को समर्पित है। जिसने अपनी जान देकर पूरे देश को बेटियों की रक्षा के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया।

साथ ही उन्होंने इस रक्तदान के माध्यम से अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की भी मांग की।


रक्तदान शिविर में नंदन रावत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भिकियासैंण, क्षेपस रोहित नेगी, भुवन सिंह प्रधान जिहाड़, महिपाल कड़ाकोटी, विजय कड़ाकोटी, भुवन सिंह, ईश्वर सिंह, विजय सिंह, दीपक सिंह, महिपाल जमनाल, ललित जमनाल व चन्दन सिंह डंगवाल आदि शामिल रहा।

Joinsub_watsapp