नैनीताल में सैर कर रहे सैलानी पर अज्ञात युवक का वार, नुकीले हथियार से हमला कर हुए फरार, हालत नाजुक

नैनीताल की मॉल रोड पर बीती रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक सैलानी पर चार लोगों ने अचानक हमला कर दिया। यह…

1200 675 24436022 thumbnail 16x9 pic3

नैनीताल की मॉल रोड पर बीती रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक सैलानी पर चार लोगों ने अचानक हमला कर दिया। यह वारदात मल्लीताल के पास ग्रैंड होटल के करीब हुई। यूपी से नैनीताल घूमने आए कौशलेंद्र नाम के पर्यटक ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ सैर पर निकले थे। तभी कुछ युवक आए और बिना किसी वजह के उन पर किसी नुकीली चीज से वार करने लगे। हमले में उन्हें पेट और गले पर गहरी चोटें आईं।

घटना के वक्त वह लगातार चीखते रहे लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। काफी देर बाद एक स्थानीय युवक उनकी हालत देखकर रुक गया और उन्हें अपनी बाइक पर अस्पताल ले गया। इस बीच अस्पताल से पुलिस को खबर दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली।

इलाज के दौरान पीड़ित ने बताया कि मॉल रोड के नीचे से कुछ युवक गुजर रहे थे। ऊपर की ओर से किसी ने उन्हें गाली दी। गुस्से में आकर वे ऊपर की सड़क पर पहुंचे। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। फिर उन्होंने शक में उन्हें ही पकड़ लिया और हमला कर दिया। उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि गाली देने वाला कौन था।

कोतवाल विपिन पंत ने बताया कि जैसे ही घटना की खबर मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। आसपास लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है और चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया जाएगा। फिलहाल घायल पर्यटक का अस्पताल में इलाज जारी है।