ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर गांव में रहने वाला एक युवक उस वक्त हैरान रह गया जब उसे अपने बैंक खाते में अचानक अरबों रुपये जमा होने का संदेश मिला। युवक का नाम दीपक उर्फ दीपू है। वह बेरोजगार है और हाल ही में उसकी मां की मौत हो चुकी है। पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी। दीपक ने कुछ समय पहले कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था जिसमें वह रोजमर्रा के कामों के लिए यूपीआई से लेनदेन करता था।
शनिवार की शाम जब दीपक के मोबाइल पर बैंक का मैसेज आया तो उसमें इतनी बड़ी रकम दिखाई गई कि वह समझ नहीं सका कि ये क्या है। सोमवार की सुबह वह सीधे बैंक पहुंचा और जब बैंक वालों से उसने पूछताछ की तो उसे बताया गया कि उसका खाता फ्रीज कर दिया गया है। युवक ने खुद जब अपने खाते की जांच की तो जो रकम दिखी वो किसी के भी समझ से बाहर थी। उसके अनुसार रकम कुछ इस तरह दिख रही थी – 10,01,35,60,00,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये। ये आंकड़ा देखकर वह दंग रह गया।
बैंक में मौजूद अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे रहे। उन्होंने उसे सिर्फ यही कहा कि खाता फ्रीज हो चुका है और फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी जा सकती। युवक के मुताबिक उसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। उल्टा बैंक वालों ने उसे ब्रांच से जाने को कह दिया।
देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई। गांव में लोग इसको लेकर अलग अलग बातें करने लगे। कोई इसे बैंक की गलती बता रहा था तो कोई किसी साजिश से जोड़ रहा था। इस बीच पुलिस को भी मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत जांच शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि किसी आम बचत खाते में इतनी बड़ी रकम आना संभव नहीं है। पुलिस ने युवक को थाने बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली है। साथ ही बैंक अधिकारियों से भी इस रकम को लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अब बैंक मैनेजर से भी पूछताछ करने वाली है ताकि साफ हो सके कि ये पैसा कहां से आया और कैसे खाते में पहुंचा। वहीं खबर फैलने के बाद युवक को जानने वालों और रिश्तेदारों के फोन लगातार आने लगे जिससे घबरा कर उसने अपना फोन बंद कर दिया।
आयकर विभाग ने भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह किसी तकनीकी गलती का नतीजा है या फिर किसी ने जानबूझकर इतने पैसे ट्रांसफर किए हैं। यह भी जांच की जा रही है कि मामला कहीं मनी लॉन्ड्रिंग से तो जुड़ा नहीं है। फिलहाल सबकुछ जांच के दायरे में है और जब तक पूरा ब्योरा सामने नहीं आ जाता तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है।
