फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी पुरानी रंजिश निकालने के लिए ऐसी दरिंदगी की कि सुनकर रूह कांप जाए। किशनपुर इलाके में रहने वाली एक महिला सोमवार की शाम अपने पड़ोसी युवक के साथ बाजार गई थी लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। अगली सुबह झाड़ियों में उसका खून से सना शव मिला तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
महिला की पहचान नीतू देवी के रूप में हुई जो इंद्रसेन यादव की पत्नी थी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि महिला और उसका पड़ोसी सर्वेश निषाद पहले साथ में बैठे। शराब पी और फिर जंगल की ओर चले गए। वहां जो हुआ उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि महिला ने ही उसके पिता को जहर देकर मारा था। इसी बात को लेकर वह बदला लेना चाहता था। जंगल में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर उसने महिला के सिर पर पत्थर से वार किया। इसके बाद उसने जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
उसने कहा कि उस वक्त जैसे उसके ऊपर कोई शैतान सवार हो गया था। उसने न सिर्फ महिला को मारा बल्कि उसके शरीर के साथ ऐसी दरिंदगी की जिसे बयां करना भी मुश्किल है। महिला के प्राइवेट पार्ट में उसने हाथ डाला और अंदर की आंतें बाहर निकाल दीं।
मौके से शराब की बोतलें। पानी के पाउच और नमकीन की थैलियां बरामद हुईं। महिला के चेहरे और शरीर पर गहरे जख्म थे। पति की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है। महिला और आरोपी के बीच पुराने संबंध और विवाद की भी पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि इस दरिंदगी के पीछे और क्या वजहें थीं।
