लोकसभा में अमित शाह का बड़ा बयान,ऑपरेशन महादेव में ढेर हुए पहलगाम हमले के तीनों आतंकी

लोकसभा में मंगलवार को भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस चलती रही। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बोलते हुए पहलगाम आतंकी…

n6745486791753795121520b41b7650b8b2f040773dd529ec5404e8ea09ff9965eff69e3d5bca59edb2d1f7

लोकसभा में मंगलवार को भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस चलती रही। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बोलते हुए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने सोमवार को श्रीनगर के पास चलाए गए ऑपरेशन महादेव की जानकारी भी दी जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया। गृह मंत्री ने कहा कि मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर से जुड़े हुए थे और इनमें एक सुलेमान उर्फ फैजल भी शामिल था जो पहलगाम हमले में शामिल था।

अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि ऑपरेशन महादेव के दौरान सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सुलेमान अफगान और जिबरान को ढेर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इन आतंकियों को रसद पहुंचाने वालों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका था और जब श्रीनगर में इन आतंकवादियों के शव लाए गए तो पकड़े गए लोगों ने उनकी पहचान की। गृह मंत्री ने कहा कि मैं पूरे देश को यह बताना चाहता हूं कि जिन्होंने निर्दोष लोगों की जान ली थी उनमें से तीन आतंकवादी अब जिंदा नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को इन आतंकियों की गतिविधियों की जानकारी पहले ही मिल गई थी और इसके बाद मई से लेकर बाईस जुलाई तक लगातार प्रयास करते हुए आईबी और सेना ने उन तक पहुंच बनाई। उन्होंने कहा कि जिस इलाके में ये आतंकी छिपे थे वहां बहुत ठंड थी जिससे सिग्नल मिलना मुश्किल हो रहा था लेकिन सेना के जवान कई किलोमीटर पैदल चले और आखिरकार सिग्नल पकड़ने में सफल हो गए। गृह मंत्री ने ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की तारीफ की और कहा कि यह साफ कर दिया गया है कि देश के नागरिकों की जान लेने वाले किसी भी आतंकी को अब बचने का मौका नहीं मिलेगा।