उत्तरकाशी की तबाही पर अमित शाह ने जताया शोक, धराली की स्थिति ने सीएम धामी को लौटने पर किया मजबूर

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई भयंकर बाढ़ और मलबे की तबाही पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने…

1200 675 24744869 thumbnail 16x9 hghgh aspera

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई भयंकर बाढ़ और मलबे की तबाही पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने इस आपदा में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है। शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर हालात की पूरी जानकारी ली और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया है।

गृह मंत्री ने हालात की नाजुकता को देखते हुए एनडीआरएफ और अन्य राहत एजेंसियों को तुरंत हरकत में आने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है और ज़रूरत के मुताबिक तुरंत सहायता पहुंचाई जा रही है। राहत-बचाव में लगी टीमों को मौके पर रवाना कर दिया गया है।

धराली में हालात बिगड़ते देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना पूर्व निर्धारित दौरा रद्द कर दिया और तुरंत राजधानी देहरादून लौट आए। वे राज्य आपदा प्रबंधन इकाई के साथ पल-पल की जानकारी ले रहे हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया कि राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और प्रभावित लोगों को हर तरह की मदद दी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के हर्षिल इलाके में स्थित धराली गांव में खीरगाड़ का पानी अचानक उफान पर आ गया। तेज़ बहाव के साथ आया मलबा होटल, घर और दुकानों में घुस गया। हालात ऐसे बने कि कई लोगों के दबने की आशंका जताई गई। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस, सेना और राहत एजेंसियों की टीमें पूरे क्षेत्र में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं।