ट्रेन से ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन कई एप्स आते हैं ऐसे में टिकट बुकिंग पर कोई अच्छा ऑफर मिल जाए या टिकट की कीमत कम हो जाए तो आप बहुत खुश हो जाएंगे। अगर आप भी इस समय ट्रेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो नया Round Trip Scheme आपके बजट को हल्का कर देगा।
यह स्कीम RailOne App ने निकाली है। इस स्कीम के तहत, जब आप आने और जाने दोनों टिकट साथ में बुक करेंगे, तो आपको सीधे 20% की छूट मिलेगी।
यानी त्योहारों के मौसम में घर जाने और वापस आने में आपकी जेब पर भारी असर नहीं पड़ेगा। इस ऑफर का फायदा आप रेलवे के लॉन्च हुए RailOne ऐप से उठा सकते हैं या फिर रेलवे काउंटर से टिकट लेकर भी पा सकते हैं।
किन तारीखों पर मिलेगा फायदा?
रेलवे ने इस स्कीम के लिए खास तारीखें तय की हैं।
Onward Journey (आगे की यात्रा): 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक
Return Journey (वापसी की यात्रा): 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक
ध्यान रखें यह ऑफर आपको तभी मिलेगा जब यात्रियों के नाम, क्लास और स्टेशन दोनों टिकट में बिल्कुल एक जैसे होंगे।
जान लीजिए ये 5 आसान Steps
RailOne ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। इसे इंस्टॉल करने के बाद mPIN या बायोमेट्रिक से लॉगिन करें।
ऐप में ‘Avail Festive Package’ सेक्शन में जाएं और Round Trip बुकिंग पर क्लिक करें।
डिपार्चर और डेस्टिनेशन स्टेशन डालें, यात्रा तिथि (13 से 26 अक्टूबर) चुनें और क्लास/कोटा सेलेक्ट करें। पेमेंट के बाद PNR मिल जाएगा।
Return Ticket बुक करें
अब “Book Return Ticket (20% Discount)” पर क्लिक करें। ऐप अपने-आप वही स्टेशन, यात्री डिटेल्स और क्लास भर देगा। अब 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच रिटर्न की तारीख चुनें।
पेमेंट करने के बाद आपका रिटर्न टिकट बुक हो जाएगा और आपको मिलेगा सीधा 20% डिस्काउंट।
RailOne ऐप की और भी खूबियां
यह ऐप सिर्फ डिस्काउंट टिकटिंग के लिए नहीं है, बल्कि इसमें कई और सेवाएं भी मिलती हैं:
Unreserved Ticketing (UTS)
Live Train Tracking
Grievance Redressal (शिकायत निवारण)
E-Catering (खाना ऑर्डर करने की सुविधा)
Porter (कुली) बुकिंग
Taxi और Last-Mile Connectivity
यानी एक ही ऐप में यात्रियों के लिए रेलवे की लगभग सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
त्योहारों में ट्रेन टिकट महंगे और बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। ऐसे में रेलवे की इस नई स्कीम से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 20% डिस्काउंट से न सिर्फ खर्च कम होगा बल्कि अप के जरिए बुकिंग करना भी बेहद आसान हो जाएगा।
