अजूबा! 2010 में बुक किया हुआ नोकिया फोन पहुंचा 16 साल बाद घर, पार्सल देख उड़ गए होश

आप भी सोचिए यदि कोई सामान आपने आर्डर किया हो और उसकी डिलीवरी एक-दो दिन नहीं बल्कि 16 साल बाद की जाए तो कैसा लगेगा…

Pi7compressedScreenshot 20260112 095416 Dailyhunt

आप भी सोचिए यदि कोई सामान आपने आर्डर किया हो और उसकी डिलीवरी एक-दो दिन नहीं बल्कि 16 साल बाद की जाए तो कैसा लगेगा सुनने में यह मजाक है लेकिन लीबिया में ऐसा हुआ है।


लीबिया की राजधानी त्रिपोली के मोबाइल दुकानदार को हाल ही में नोकिया फोंस की डिलीवरी एक ऐसी खेप मिला है जिसे वह साल पहले आर्डर कर चुका है जैसे दुकान मालिक ने बॉक्स खोला उसका रिएक्शन देखकर हर कोई हैरान रह गया। ये सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल भी हो रहा है।


टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन नए-नए फीचर्स के साथ एक से एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। वहीं लीबिया में दुकानदार को अब 16 साल पहले यानी 2010 में आर्डर किया गया मोबाइल फोन्स की डिलीवरी मिली है।

इस मामले ने सबको हैरान कर दिया है। हर कोई यह जानना चाहता है कि फोन के डिलीवरी के इतनी देरी के पीछे क्या कारण है, आखिर क्या वजह है जिसके कारण फोन 16 साल बाद डिलीवर हुआ। आइए जानते हैं।


आपको बता दे की साल 2011 में लीबिया में छेड़ गृह युद्ध और बुनियादी असुविधाओं के वजह से यह शिपमेंट इतने साल बाद हुआ। लॉजिस्टिक की खराबी और कस्टम विभाग के बंद होने के कारण फोन सालों तक गोदाम में पड़ा रहा। हैरान करने वाली बात यह है कि भेजने वाला और पाने वाला दोनों ही त्रिपोली शहर में कुछ किलोमीटर की दूरी पर रहते थे लेकिन इस दूरी को तय करने में पार्सल के 16 साल लग गए।


अब जब 16 साल के लंबे इंतजार के बाद मोबाइल फोन का बॉक्स दुकान पर पहुंचा तो दुकानदार अपनी हंसी नहीं रोक पाया। अनबॉक्सिंग करते समय उसने मजाक में कहा कि ये फोन हैं या ऐतिहासिक अवशेष? इस शिपमेंट में उस दौर के मशहूर म्यूजिक एडिशन और नोकिया कम्युनिकेटर जैसे मॉडल्स शामिल थे जो कभी स्टेटस सिंबल माने जाते थे।


दुकानदार का रिएक्शन और यह पूरा मामला देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगी। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि आज के दौर में ये फोन कलेक्टर आइटम बन गए हैं और इनकी कीमत ऑरिजनल से कहीं ज्यादा भी हो सकती है। वहीं कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि इन पुराने फोन्स में कोई ट्रैकर नहीं है। इसलिए ये आज के स्मार्टफोन से ज्यादा सेफ हैं।

Leave a Reply