खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
चंद्रयान 3 ने आज सफतापूर्वक चंद्रमा की सतह पर प्रवेश कर लिया। चंद्रयान 3 की सफलता पर पूरे देश में खुशी का माहौल है। चंद्रयान 3 की सफलता पर अल्मोड़ा के युवा कवि मनी नमन ने कविता के माध्यम से चंद्रयान की सफलता पर अपनी खुशियों का इजहार किया है। आप भी पढ़े यह कविता
चंदा मामा चंदा मामा
इसरो वाले आए हैं,
मम्मी ने राखी भेजी है
साथ मिठाई लाए हैं,
आज तुम्हें देखा है हमने
कितने सुंदर प्यारे हो
माँ की आंखों का तारा हो
माँ के राज दुलारे हो
तुमसे मिलने आए जब हम
रस्ते में तारों ने पूछा
जल्दी मामा से मिल आना
रूठ गए हैं मंगल फूफा।
हमने कहा अभी राखी में
मामा से बतियाते हैं
बाकी रिश्तेदारों से फिर
जल्दी मिलने आते हैं।
"मनी नमन"