खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा की शिवांशी वर्मा का इंग्लैंड की नाटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी में मास्टर आफ रिसर्च (MRes) कोर्स में चयन हुआ है। कल यानि 18 सितंबर को उन्होंने इंग्लैंड के नांटिघम में ट्रेंट यूनिवर्सिटी में मॉलिक्यूलर माइक्रोबायोलॉजी विषय से एमआरईस(MRes) कोर्स में प्रवेश ले लिया है।
शिवांशी वर्मा के पिता त्रिभुवन वर्मा भारतीय जीवन बीमा निगम से विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए है और उनकी माता कविता वर्मा गृहणी है। उनके भाई अंशुमन वर्मा का अपना खुद का व्यवसाय है।
शिवांशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से लाईफ सांइस में बीएससी प्रथम श्रेणी से पास किया। उसके बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय से बायोटैक्नोलोजी विषय से एमएसएसी की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की। इंग्लैंड की नांटिघम विश्वविद्यालय में चयन प्रक्रिया फरवरी से जून तक चली और 18 सितंबर को शिवांशी ने नांटिघम में ट्रेंट यूनिवर्सिटी में एमआरईस(MRes)कोर्स में प्रवेश ले लिया है।शिवांशी की इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा वासियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।