अल्मोड़ा के Lakshya sen योनेक्स इंडिया बैडमिंटन ओपन के क्वार्टर फाइनल में

अल्मोड़ा के Lakshya sen एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। लक्ष्य योनेक्स इंडिया बैडमिंटर ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में पहुंच…

अल्मोड़ा के Lakshya sen एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। लक्ष्य योनेक्स इंडिया बैडमिंटर ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।


यह प्रतियोगिता 11 से 16 जनवरी तक दिल्ली में खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता में Lakshya sen ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में स्वीडन के फेलिक्स बुरेस्तेदत को सीधे सेटों में 21-12 व 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।


इस प्रतियोगिता के पहले दौर मैं लक्ष्य सेन ने इजिप्ट के अधम हतिम एल्गामल को भी सीधे सेटों में आसानी से 21-15 व 21-7 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जग​ह बनायी थी। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य हमवतन खिलाड़ी एच एस प्रनोय से भिड़ेगें।


बताते चले कि लक्ष्य ने हाल में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
लक्ष्य सेन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी सहित सभी खेल प्रेमियों ने खुशी जताते हुए अगले मैच में उनके शानदार प्रदर्शन की कामना की हैं।