अल्मोड़ा के ध्रुव रावत की चमक से भुवनेश्वर में लहराया उत्तराखंड का परचम, सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में जीते तीन पदक

अल्मोड़ा। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राज्य को गौरवान्वित…

1200 675 24610315 thumbnail 16x9 hg

अल्मोड़ा। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राज्य को गौरवान्वित किया है। टूर्नामेंट में उत्तराखंड के शटलरों ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए हैं।

8 से 15 जुलाई तक चले इस प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के पांडेखाला निवासी ध्रुव रावत ने पुरुष डबल्स में असम के सूरज गाला के साथ भाग लिया। सेमीफाइनल मुकाबले में इस जोड़ी ने केरल के अरुण जॉर्ज और संजीत एस को 22-20 व 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में ध्रुव और सूरज की जोड़ी ने तमिलनाडु के नितिन एचवी और वेंकट हर्षवर्धन आरएन को 21-12 और 21-14 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

ध्रुव रावत ने मिक्स डबल्स में भी शानदार खेल दिखाया। आंध्र प्रदेश की मनीषा के साथ खेलते हुए उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और कांस्य पदक प्राप्त किया।

महिला डबल्स वर्ग में पौड़ी की आन्या बिष्ट और पिथौरागढ़ की एंजल पुनेरा की जोड़ी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में उन्होंने कर्नाटक की शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट को 18-21, 21-19 और 24-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि फाइनल में तमिलनाडु की श्रेया बाला जी और दीप्ति एस की जोड़ी से 13-21, 21-18 और 21-19 से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैट्रन अशोक कुमार, अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोच डीके सेन, कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सभी ने इस सफलता को उत्तराखंड की खेल प्रतिभा का प्रतीक बताया है।