अल्मोडा यूथ क्लब ने शुरु किया नौला प्रोजेक्ट अभियान,हर माह होगी एक नौले की सफाई

अल्मोड़ा:: विश्व पर्यावरण दिवस अल्मोडा युथ क्लब ने नौला प्रोजैक्ट अभियान की शुरूवात की है। आज एक नौला सफाई व उसके आस पास पौधरोपण किया…

Screenshot 2025 0606 152101


अल्मोड़ा:: विश्व पर्यावरण दिवस अल्मोडा युथ क्लब ने नौला प्रोजैक्ट अभियान की शुरूवात की है। आज एक नौला सफाई व उसके आस पास पौधरोपण किया गया।


कार्यक्रम के लिए तीन दिन से युवा साथी मोबीलाईजेशन में लग गये थे। उसके बाद वन विभाग, नगरपालिका के साथ मिलकर इस आयोजन के लिए सम्पर्क कर पौधो की व्यवस्था तथा नगरपालिका ने एक गाडी कूड़े के लिए भेजी।
कार्यक्रम की शुरूवात पाण्डेखोला के आसपास लगभग 1.5 किलोमीटर तक प्लास्टिक मुक्त पृथ्वी के लिए रैली की गई।

उसके बाद नौला सफाई व वहां पर वृक्षारोपण किया। उसके बाद पाण्डेखोला तिराहे पर एक जन सभा हुई। जिसमें अल्मोडा यूथ क्लब के साथियों ने अपने कामों को विस्तार से रखा। इसके साथ ही यहां पर युवाओं द्वारा कविताएं बोली गयी। समुदाय के लोगों ने अपनी अपनी बात रखी। इस प्रयास को सराहा गया।


कार्यक्रम में इस क्षेत्र के पार्षद उपस्थित रहे। इसके साथ ही इसी क्षेत्र की संरपच उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दो स्कूलों ने भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के तहत कुछ नये युवा साथी जुडे। इसमें प्रतिभागी के तौर दो स्कूल के बच्चे श्री कृष्णा विद्यापीठ व दी-बोधी-ट्री विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में यह भी तय हुआ कि हम अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक माह नौला संरक्षण व पौधा रोपण किया जायेगा। यह अभियान अल्मोडा शहर आसपास प्रत्येक माह अलग-अलग नौलों में आयोजित किया जायेगा।कुल 140 प्रतिभागी इस दौरान मौजूद रहे।