उत्तराखंड यूथ नेटवर्क ने ग्रीन वॉक के तहत युवाओं ने निकाली जागरुकता रैली, सफाई अभियान चला कर 2 कुंतल कूड़ा एकत्र कर निस्तारण को भेजा
अल्मोड़ा:: वाँईस फार ग्रीन अर्थ कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड यूथ नेटवर्क से जुड़े युवाओं द्वारा ग्रीन वॉक का आयोजन किया।
इसके तहत युवाओं ने कसारदेवी में जागरुकता रैली निकाली और जंगल में इधर उधर बिखरे प्लास्टिक कूड़ं आदि को एकत्र कर निस्तारण हेतु जिला पंचायत के कूड़ा एकत्र वाहन के सुपुर्द किया।
कार्यक्रम के आयोजन में अमन संस्था ने अपना सहयोग दिया जबकि जिला पंचायत की ओर से कूड़ा संकलन वाहन और कार्मिक उपलब्ध कराकर अपना सहयोग दिया था।
कार्यक्रम की शुरुआत सीडीओ और प्रभारी नगर आयुक्त देवेश शासनी ने की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रशासक(निवर्तमान प्रधान) मनोज मेहरा ने की ।
कार्यक्रम में अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी ने सभी युवाओं का स्वागत किया और इस पहल के लिए उनकी सराहना की।
सीडीओ देवेश शासनी ने कहा कि युवाओं की यह पहल उत्साहवर्धक है और इन्हें साथ मिले तो परिवेश को स्वच्थ रखने के इनके संकल्प को कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा प्रशासन इस प्रकार की पहल को हमेशा सहयोग देता आया है और यदि समुदाय और ग्राम पंचायतें आगे आ जाय तो स्वच्छ परिवेश का सपना जल्द हकीकत में बदल जाएगा।
यूवाईएन की समन्वयक भारती पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया और कहा कि 5 जून को 45 दिन के इस कार्यक्रम का समापन होगा, उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 9 नवंबर को भी युवाओं ने बाल्टा के जंगल में एक अभियान चलाया था जिसे समुदाय स्तर पर काफी सराहा गया था।
इस दौरान अमन की समन्वयक नीलिमा भट्ट, उत्तराखंड यूथ नेटवर्क की भारती पांडे, आंगनबाड़ी वर्कर चन्द्रा मेहरा, ममता बिष्ट, गीता, सीमा मेहरा, आशा मुस्यूनी, हेमा मेहरा, मोहनी बिष्ट, कमला कनवाल, नीमा कांडपाल, संदीप, विमला, तनुजा आगरी, सोनी, सोनू भट्ट , प्रमोद जोशी सहित पाटिया, पहल, दौलाघट, माट, गधोली और एसएसजे परिसर के कई विद्यार्थी मौजूद थे।
इसके बाद युवा जागरुकपरक नारे लगाते हुए कसारदेवी के जंगल पहुंचे और प्लास्टिक कूड़ा, बोटल्स र अन्य निष्प्रयोज्य सामाग्री एकत्र कर कूड़े को कूड़ा सकंलन वाहन में एकत्र किया। युवाओं ने करीब दो घंटे के इस अभियान में 24 बैग कूड़ा एकत्र कर निस्तारण हेतु कूड़ा वाहन में डाला। उत्साहित युवाओं ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन की बात कही।
