अल्मोड़ा व्यापार मंडल चुनाव : 85 प्रतिशत रहा मतदान, मतगणना थोड़ी देर में

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा व्यापार मंडल चुनाव में 85 प्रतिशत मतदान रहा। मतगणना थोड़ी देर में प्रारम्भ होगी। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर लगभग शाम…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा व्यापार मंडल चुनाव में 85 प्रतिशत मतदान रहा। मतगणना थोड़ी देर में प्रारम्भ होगी।

IMG 20200105 WA0000

मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर लगभग शाम के 3 बजे समाप्त हुआ। चुनाव अधिकारी हेम चन्द्र पांडे ने बताया कि कुल 2673 का 85.1 प्रतिशत यानि 2277 मतदाताओं ने मतदान किया।

चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा, महामंत्री मनीष जोशी, किशन चंद्र गुरुरानी, निर्वाचन अधिकारी हेम चंद्र पांडे, सह निर्वाचन अधिकारी कैलाश छिमवाल, तारा चंद्र जोशी, गिरीश मल्होत्रा, कमल गुप्ता,अनूप गुप्ता, दीप चंद्र जोशी, दीपक साह, आशीष वर्मा, सुलभ साह, कमल वर्मा, रिंकू साह, मुमताज ​कश्मीरी आदि मौजूद है।
लगभग 4 बजे से मतगणना शुरू होने की उम्मीद है। हम लाइव अपडेट लेकर आपके साथ बने हुए है। कृपया उत्तरा न्यूज़ की ख़बरे व्हाट्सअप पर पाने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/IAuhqIzRkJYHw3845QyFaP