बागेश्वर, 31 अक्टूबर 2025
बागेश्वर, उत्तराखंड। देवभूमि उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के भराड़ी क्षेत्र के लिए कल 31 अक्टूबर का एक ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। यहां अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Almora Urban Co-operative Bank) ने अपनी आधुनिक सुविधाओं से लैस 65वीं शाखा का शुभारंभ कर दिया। बैंक के अधिकारियों का मानना है यह कदम न केवल बैंकिंग सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाएगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा।
भराड़ी में 31 अक्टूबर 2025 को नगर पंचायत अध्यक्ष, भराड़ी, गीता ऐंठानी ने रिबन काटकर से बैंक की इस नई शाखा का उद्घाटन किया। यह शाखा पूरी तरह से सी.बी.एस. (Core Banking Solution), आर.टी.जी.एस. (RTGS), एन.ई.एफ.टी. (NEFT), और आई.एम.पी.एस. (IMPS) जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। अब भराड़ी के लोगों को बड़े लेन-देन या ऑनलाइन बैंकिंग के लिए दूर जाने की जरूरत नही पड़ेगी।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐंठानी ने बैंक की कार्यशैली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा अर्बन बैंक लगातार प्रगति के नए आयाम छू रहा है और जिस तरह से यह बैंक क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक सहयोग में भागीदारी दे रहा है, वह सराहनीय है।
इस मौके पर बैंक के महाप्रबंधक भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि बेरोजगारी के इस दौर में बैंक ने एक बड़ी राहत दी है इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ऐंठानी ने बैंक द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज की ज़रूरत है कि अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार मिले।
बैंक महाप्रबंधक भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में बैंक ने कुल पाँच नई शाखाएं खोली जा चुकी हैं, जिसके बाद पूरे उत्तराखंड में अब बैंक की 65 शाखाएं हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बैंक ने 6000 करोड़ रूपये से अधिक का कुल कार्य व्यवसाय किया है। वही 2080 करोड़ का ऋण व्यवसाय हुआ और इसमें से 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों (Priority Sector) में वितरित किया गया है।
बैंक के महाप्रबंधक मेहता ने बताया कि बैंक अपने 57411 से अधिक सम्मानित अंशधारक (Shareholders) को 10 प्रतिशत का लाभांश दे रहा है। बैंक के कुल खाताधारकों की संख्या 413800 है। उत्तराखंड के 700 से अधिक प्रतिभावान बेरोजगारों को प्रत्यक्ष रूप से बैंक ने रोजगार दिया गया है। महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि बैंक ने वर्ष 2024-2025 में लगभग 11.50 करोड़ रूपये का एडवांस टैक्स राजकोष में जमा कर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
पहले ही दिन दिखा ग्राहकों का विश्वास
बैंक पर ग्राहकों का भरोसा पहले ही दिन देखने को मिला। उद्घाटन के पहले ही दिन शाखा में लगभग 60 से अधिक नए खाते खोले गए और 30 लाख रूपये से अधिक की रकम जमा हुई। उद्घाटन समारोह में ब्लॉक प्रमुख भावना शाही, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, विमल ऐंठानी, देवेन्द्र सिंह ऐंठानी, माधव सिंह ऐंठानी, प्रकाश बिष्ट, ओम प्रकाश ऐंठानी,अमरदीप गोस्वामी और शाखा प्रमुख जगदीश सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और बैंक के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, भराड़ी शाखा, बागेश्वर, उत्तराखंड बैंकिंग, रोजगार, $65$वीं शाखा, RTGS NEFT IMPS, सहकारी बैंक, उत्तराखंड विकास।
