shishu-mandir

अल्मोड़ा:: राज्य आंदोलनकारियों ने दिया धरना

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


 

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा-13सितंबर 2021- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों के लिए गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना दिया ।

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भी प्रेषित किया।
 इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को जीवनयापन के लायक 15000 रूपये मासिक पैंशन दी जाये तथा राज्य आंदोलनकारियों एवं आश्रितों को राज्य सरकार की नौकरियों में 10%क्षैतिज आरक्षण दिया‌ जाये ।
वक्ताओं ने कहा कि यह आरक्षण केवल एक बार एक ही राज्य आंदोलनकारी अथवा एक ही आश्रित को मिलना है इसलिए इससे न तो जनता के हित बहुत ज्यादा
 प्रभावित होते हैं और न ही सरकार पर कोई आर्थिक बोझ पड़ता है।
 राज्य आंदोलनकारियों कारियों ने उनको दी जा रही परिवहन सुविधा को परिवहन निगम की सभी बसों में सभी स्थानों के लिए दिये जाने की भी मांग की इसके साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य ,शिक्षा सुविधा को ब्यवहारिक व सुसंगत बनाने की भी मांग राज्य आंदोलनकारियों ने की राज्य आंदोलनकारियों ने उन्हें विकास में भागीदार बनाये जाने के लिए बिकास संस्थाओं में सदस्य नामित किये जाने की मांग भी की है पूर्व सरकारों द्वारा लिए गये निर्णयों के अनुसार राज्य आंदोलनकारियों को राज्य सरकार की स्वरोजगार वअन्य  योजनाओं से लाभान्वित किए जाने में प्राथमिकता दिये जाने की मांग भी राज्य आंदोलनकारियों ने की है। 

धरने मे राज्य आंदोलनकारी ब्रहमानंद डालाकोटी मदन कठायत महेश परिहार शिवराज बनौला दिनेश जोशी गोपाल बनौला बहादुर राम दौलत सिंह बग्ड्वाल रविन्द्र बिष्ट पान सिंह पूरन सिंह बनौला लछम सिंह जीवन सिंह  तारा राम कैलाश राम नवीन डालाकोटी कुन्दन सिंह कृष्ण चन्द्र डालाकोटी महेश पाण्डेय सुन्दर सिंह पदम् सिंह सहित अनेको राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे।