अल्मोड़ा में स्मैक के लती बन रहे हैं हाइक्वालिफाइड युवा, बीटेक व पालीटेक्निक कर चुके दो युवकों से पकड़ी स्मैक

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा- पुलिस टीम ने 4 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है
चौकी प्रभारी एनटीडी जय प्रकाश, देवेन्द्र सामंत, विक्रम, अनिल व दिनेश नगरकोटी, हेमन्त कुमार ने गोपनीय सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान कालीमठ से सैल बैंड तिराहे की ओर आ रही मोटरसाईकिल पल्सर यू.के-04ए- 4107 को चैक करने पर मयूर नेगी पुत्र गजेन्द्र सिंह नेगी निवासी लालाबाजार अल्मोड़ा के कब्जे से 2 ग्राम स्मैक व शिवम टम्टा पुत्र किशोरी लाल टम्टा निवासी सरकार की आली खोल्टा के कब्जे से 2 ग्राम स्मैक कुल 4 ग्राम स्मैक कीमत 40000रुपये बरामद करने के उपरान्त थाना कोतवाली अल्मोड़ा मे धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है

holy-ange-school

अभी अभीउत्तराखंड

ezgif-1-436a9efdef

देवभूमि हुई शर्मशार, 13 साल की बच्ची को खेत में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज

माननीय न्यायालय के समक्ष एसएसआई नीरज सिंह भाकुनी ने बताया की शिवम टम्टा ने सिग्मा इन्स्टियूट आफ टेक्नोलोजी रुद्रपुर से बीटेक किया इसी दौरान शौक के रुप मे स्मैक का नशा करना शुरु किया जो धीरे धीरे स्मैक के लत मे पड़ गया मयूर नेगी देहरादून से पालिटैक्निक के दौरान गलत संगत मे पड़ने के कारण स्मैक का नशा करने लगा अभियुक्तों ने पूछताछ पर बिलासपुर रुद्रपुर से स्मैक लाने एवं कुछ अन्य लोगों के लिप्त होने की जानकारी दी है जिनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है

TAGGED:
Joinsub_watsapp