Almora:: Saplings planted in Jakhsauda under Van Mahotsav
अल्मोड़ा, 03 जुलाई 2024- वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर गणनाथ रेंज सिविल सोयम अल्मोड़ा के वन पंचायत जाखसौड़ा में पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित वन क्षेत्राधिकारी पूरन चन्द्र तिवारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पौधारोपण के साथ साथ उसका सरंक्षण होना बेहद जरूरी है जिससे हमे आने वाले समय में उसका भरपूर लाभ मिले ।
वर्तमान में दिन प्रतिदिन मौसम समयानुसार प्रतिकूल होते जा रहा है इसलिए हमे आज पर्यावरण को बचाने के लिए समय समय पर पौधारोपण कर उनको संरक्षित करना बेहद आवश्यक हो गया है।
इस अवसर पर वन दरोगा मोहन सिंह विष्ट, सरपंच जाखसौड़ा दिनेश पिलख्वाल, वन वीट अधिकारी मनोज कुमार कांडपाल, वन वीट अधिकारी इंद्रा गोस्वामी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हर्ष सिंह पिलख्वाल, गोपाल सिंह भाकुनी,मोहन राम , अर्जुन पिलख्वाल, इन्द्र सिंह पिलख्वाल, महेन्द्र राम , कुन्दन सिंह, आनंद सिंह , गंगा राम उपस्थित थे।
