अभी अभी

Almora: kasardevi में जंगल की आग की चपेट में आया रिजाँर्ट, पर्यटकों ने भाग कर बचाई जान

IMG 20220416 WA0028

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Almora: The resort in kasardevi came under the grip of forest fire

अल्मोड़ा, 16 अप्रैल 2022- अल्मोड़ा के समीप पर्यटक स्थल kasardevi में जंगल की आग की चपेट में एक रिजाँर्ट आ गया।


शनिवार को दोपहर बाद अल्मोड़ा के kasardevi इलाकों के जंगल में लगी आग एक रिर्जाट तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने रिर्जाट को अपने आगोश में ले लिया।

kasardevi
अल्मोड़ा के समीप पर्यटक स्थल kasardevi में जंगल की आग की चपेट में एक रिजाँर्ट आ गया।


जब तक फायर सर्विस टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया तब तक रिजाँर्ट का उपरी सिरा और छत जलकर राख हो गया।


जानकारी अनुसार शनिवार को kasardevi में जंगल की आग की तेज लपटो के बीच kasardevi स्थित इंपीरियल हाइट रिजाँर्ट आग की चपेट में आ गया। आग की तेज लपटों ने पूरे रिजाँर्ट को अपने आगोश में ले लिया।

रिर्जाट में आग लगते देख वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने बमुश्किल रिर्जाट में लगी आग पर काबू पाया।

लेकिन तब तक रिर्जाट का उतरी सिरा और छत जलकर राख हो गया। गनिमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते रिर्जाट में मौजूद पर्यटक और कर्मी वहां से निकल गये। नुकसान को लेकर मिली जानकारी अनुसार आग की चपेट में आये रिर्जाट के कुर्सी, टेबल समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है।

इधर वन विभाग के डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि इस resort पर वन भूमि अतिक्रमण का केस भी चल रहा है।

Related posts

न्याय के लिये भटक रही महिला : कोई सुध तो ले

Newsdesk Uttranews

गोवा को धर्मांतरण के खिलाफ कानून पारित करना चाहिए: पूर्व सीबीआई निदेशक

Newsdesk Uttranews

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए प्रोफेसर एनके जोशी