अल्मोड़ा:: 22 मार्च तक हो सकेगी मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया, जोड़े जा सकते हैं नाम, दर्ज कर सकते हैं आपत्तियां

अल्मोड़ा::आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए जनपद में मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया जारी है।मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी ने जानकारी देते हुए…

Screenshot 2025 0311 161249

अल्मोड़ा::आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए जनपद में मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया जारी है।
मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत निर्वाचक नामावलियों में संशोधन का कार्य 22 मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस संबंध में सभी खंड विकास कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नामावलियों की त्रुटियों को जल्द से जल्द ठीक करें, ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में नाम चढ़ाने का मौका, करना होगा यह काम

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायतों में खुली बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से मतदाता सूचियों में त्रुटियों का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे 22 मार्च से पहले अपनी त्रुटियों का समाधान करवा लें।

उन्होंने ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से भी अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की मतदाता सूचियों का निरीक्षण करें और यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो संबंधित खंड विकास कार्यालय में लिखित रूप से प्रस्तुत करें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची संशोधन के लिए आयोजित खुली बैठकों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें और मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि अवश्य करें। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में दर्ज नहीं है तो 22 मार्च तक अपने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी या संबंधित विकासखंड कार्यालय से संपर्क करें।