shishu-mandir

बिजली लाइन में आया फाल्ट,करीब पांच घंटे बंद रही पानी की पंपिग,जलसंस्थान के अधिकारी कर्मचारी रहे परेशान, तो कल हो सकती है दिक्कत!

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा:- गर्मियों के मौसम में पानी वितरण की जद्दोजहद से जूझ रहा जलसंस्थान बुधवार को एक बार फिर परेशान रहा, इस बार कारण था बिजली लाइन में आया फाल्ट, करीब पांच घंटे तक यह दिक्कत जारी रही और इस अवधि में नदी से राँ वाटर की पंपिग ठप रही, जलसंस्थान के अधिकारी भी पानी की व्यवस्था के लिए परेशान दिखे, 24 घंटे पंपिग करने के बावजूद पानी की दिक्कत हो रही है एेसे में दोपहर 1:45 से फाल्ट आने के बाद कर्मचारी और परेशान दिखे संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार को कुछ हिस्सों में पानी आपूर्ति प्रभावित रहे, जलसंस्थान से मिली जानकारी के अनुसार 1:45 बजे से यह दिक्कत आई है, इधर यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने बताया कि फाल्ट को पांच बजे दुरस्त कर लिया गया है|

saraswati-bal-vidya-niketan