अभी अभीअल्मोड़ा

Almora – जमीन धंसने के कारण घर गंवा चुके 5 परिवारो के लिए देवदूत बना प्लस अप्रोच फाउंडेशन,नए घरों की सौंपी चाबियां

almora-plus-approach-foundation-became-an-angel-for-5-families-who-lost-their-homes-handed-over-the-keys-of-new-houses

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

धौलादेवी विकासखण्ड के 5 परिवारों के लिए प्लस अप्रोच फाउंडेशन ने आगे आते हुए उनके लिए घर बनाकर दिए है। विधायक मोहन सिंह मेहरा ने इस मौके पर पांच लोगों को उनके घर सौंपे।


गौरतलब है कि जमीन धंसने के कारण धौलादेवी विकासखण्ड के दूरस्थ गांव मयोली में कई परिवार भय के साये में जीने पर मजबूर थे। प्रभावित लोगों ने शासन प्रशासन से उन्हें मदद दिलाने की अपील की थी लेकिन उनकी कोई मदद नही हो सकी।


आनंद राम पुत्र बाली राम,गणेश राम पुत्र बाली राम,जोगाराम पुत्र कमल राम,पूरन राम पुत्र त्रिलोक राम और पूरन राम पुत्र कमल राम इन पांच परिवारों की आर्थिक हालत देखते हुए मदद के लिए प्लस अप्रोच फाउंडेशन आगे आया। अब सबसे बड़ी समस्या थी ​जमीन की व्यवस्था करना,क्योंकि इन लोगों के पास किसी सुरक्षित जगह पर जमीन नही थी। गांव के कुछ लोगों की पहल पर मकान बनाने लायक जमीन सरकारी रेट पर दिलाई गई और इसके बाद फाउंडेशन ने पांच लोगों के लिए मकान बनाने का काम शुरू किया। बीच में बरसात के चलते इसमें बाधा आई और अंतत: अक्टूबर महीने में यह मकान बनकर तैयार हो गए।


मकान ​बनने के बाद जरूरतमंद ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर छा गई और उन्होंने इसके लिए प्लस अप्रोच फाउंडेशन का धन्यवाद अदा किया। इस मौके पर तहसीलदार भनोली बरखा,प्लस एप्रोच फाउंडेशन के प्रतिनिधि मनोज सनवाल,कृष्णकांत तिवारी, ग्राम प्रधान गोकुल भट्ट,खीमानन्द पालीवाल,डीके जोशी,लक्ष्मण सिंह डसीला आदि लोग मौजूद रहे।


फाउंडेशन के प्रतिनिधि मनोज सनवाल ने कहा कि प्लस एप्रोच संस्था द्वारा अनेको जरुरतमंदो को समय समय पर सहायता दी जाती रही है। शीतलाखेत के ग्राम मटीला में भी जरूरतमंद ग्रामीणों को मकान दिए गए है। वही डोबा निवासी दिव्यांग सौरभ तिवारी और उनके भाई बहनों को मकान बनाने के लिए एक लाख पचास हजार रूपये की मदद की गयी। बज्वाड़ गांव में भी दो जरूरतमंद युवतियों के विवाह करवाने में भी संस्था मदद के लिए आगे आई है। खेलो को बढ़ावा देने के लिए शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में फाउंडेशन ने शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन में भी आर्थिक सहयोग दिया गया।

Related posts

विवाह के बिना पैदा हुए बच्चे भी पारिवारिक संपत्ति पाने के हकदार: सुप्रीम कोर्ट

Newsdesk Uttranews

Almora Breaking- पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त की जमानत याचिका खारिज, पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews

दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह, अग्निपथ व राहुल ईडी मुद्दे पर सरकार पर निशाना

Newsdesk Uttranews