shishu-mandir

अल्मोड़ा :: फार्मासिस्ट डीके जोशी का सिविल सर्विस बैडमिंटन टीम में चयन, खेलेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

f1f7b48f9519cdafaf5f6b09d653afde
 

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 13 सितंबर 2021- अल्मोड़ा के फार्मासिस्ट डीके जोशी का सिविल सर्विस की बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तरखंड टीम के लिए चयन हो गया है ।
उन्होंने 11 सितंबर को देहरादून में बैडमिंटन ट्रायल में अपने  प्रतिद्वंदी आरके सिंह को सीधे सेटो में 15-7, और 15-12 से हराकर उत्तराखंड की ओर से  राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई ।

इससे पूरे अल्मोड़ा जिले में खुशी की लहर है । बैडमिंटन जिला एसोसिएशन ने डीके जोशी जी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
डीके जोशी सितंबर माह में प्रस्तावित 24 सितंबर से 30 सितंबर तक दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में उत्तराखंड प्रतिनिधत्व करेंगे ।

बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से   डीके सेन , बीएस मनकोटी, प्रशांत जोशी,राम अवतार, राकेश जयसवाल ,सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल ,मयंक कपूर,स्मृति नगरकोटी ,हरीश अधिकारी डॉक्टर एनएस बिष्ट, डॉक्टर सामंत ,डॉक्टर अखिलेश डॉक्टर मनीष पंत, नंदन रावत ,सुरेंद्र भंडारी सहित बैडमिंटन परिवार ने आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी है।