shishu-mandir

Almora : टिकट वितरण से BJP में नाराजगी, पूर्व जिलाध्यक्ष लटवाल ने कहा समर्थकों से विचार विमर्श के बाद लेंगे निर्णय

editor1
2 Min Read

अल्मोड़ा, 24 जनवरी 2022 – अल्मोड़ा में भी टिकट वितरण के बाद बीजेपी में दावेदारों की नाराज़गी सामने आने लगी है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि वह लगातार पार्टी से समर्पण की भावना से काम करते रहे हर निर्णय को शिरोधार्य किया ।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


जारी बयान में उन्होंने कहा कि वह कल अल्मोड़ा शहर में पहुँच कर अपने लोगो से बात कर आगे का निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि वो पूर्व से ही भारतीय जनता पार्टी के समर्पित सिपाही रहे है 2012 में पूरी पार्टी की बगावत के बावजूद उन्होंने पार्टी का साथ दिया और पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया और पार्टी के हितों के लिए लगातार संघर्ष किया और अपने जिलाध्यक्ष कार्यकाल में पार्टी के 3 विधानसभा सीटों में दो सीटें जीती।


उन्होंने कहा कि कल वह अपने लोगो से बातचीत करेंगे और जो समर्थक कहेंगे उस अनुसार निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों में निराशा का माहौल है और पार्टी के समर्पित कार्यकताओं को पीछे धकेलने का कार्य किया और जो भी समर्थक कहेंगे उस अनुसार निर्णय लिया जाएगा, क्योंकि समर्थकों का दबाव भी है।