Almora – नौ सूत्री मांगों को लेकर आरके महासंघ की तीसरे दिन भी जारी रही कलमबंद हड़ताल

अल्मोड़ा, 03 नवंबर 2021 – उत्तराखण्ड रजिस्ट्रार कानूनगो महासंभ (प्रान्तीय महासंघ) के आह्वान पर आरके संवर्ग की कलमबंद हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही ।…

अल्मोड़ा, 03 नवंबर 2021 – उत्तराखण्ड रजिस्ट्रार कानूनगो महासंभ (प्रान्तीय महासंघ) के आह्वान पर आरके संवर्ग की कलमबंद हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही । कर्मचारियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की और सरकार पर उनकी जायज मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

कर्मचारियों ने गाँधी पार्क चौघानपाटा में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर अध्यक्ष कमाल अशरफ, जिला महामंत्री सुरेश सिंह बिष्ट, प्रकाश चन्द्र, ईशा नवाब, अब्दुल हबीब आदि मौजूद थे।
धरना स्थल पर आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष के भी अमित जोशी ने भी अपना समर्थन दिया।