shishu-mandir

Almora: नामांकन कराने जा रहे विनय किरौला ने पहले अस्पताल में करवाया महिला का स्वास्थ्य परीक्षण, फिर कराया नामांकन

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 27 जनवरी 2022- विधानसभा चुनाव 2022 की नामांकन प्रक्रिया के तहत अल्मोड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विनय किरौला ने आज अपना नामांकन कराया।

विनय के नामांकन की खास चर्चा भी रही, दरअसल नामांकन दाखिल करने जा रहे विनय और उनके समर्थकों को एक महिला ने उसका अल्ट्रासाउंड ना हो पाने की जानकारी दी, इसके बाद विनय पहले अस्पताल पहुंचे महिला का अल्ट्रासाउंड परीक्षण में मदद की उसके बाद नामांकन को पहुंचे।


उनके प्रस्तावक के रूप में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एसएसजे परिसर अल्मोड़ा एवं पूर्व सभासद नगरपालिका जगदीश सिंह चौहान, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेसी दुर्गापाल,सेवानिवृत्त शिक्षक कवि लेखक डॉ राजेंद्र राजेंद्र पांडे आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक प्रत्याशी विनय किरौला, डा.जे.सी.दुर्गापाल,डा.रमेश चंद्र पांडेय,जगदीश चौहान,ब्लाक समन्वयक विरेन्द्र सिंह कनवाल,सुन्दर लटवाल,राजेंद्र लटवाल, नाथू राम,सतीश कुमार,जीवन विष्ट,विनोद मुस्यूनी,वीरेन्द्र पिलख्वाल,निरंजन पांडेय, गिरीश तिवारी,मीडिया समन्वयक मयंक पंत,मनीष भाकुनी, दीप दानी, अमित चौधरी, भैसियाछाना ब्लाक समन्वयक दिनेश शर्मा, जगदीश राम,विनोद जोशी, चन्द्रिका तिवारी, कमला किरौला,दीपिका पिलख्वाल, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

IMG 20220127 WA0078

जब तक अल्ट्रासाउंड नहीं होगा मैं नामांकन नहीं कराऊंगा-

बकौल विनय नामांकन करने जाते समय एक घटना ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। जिला अस्पताल अल्मोड़ा के पास एक गर्भवती महिला विनय किरौला के पास जाकर बोली भैया मैं सुबह से लाइन में खड़ी हूं मेरा अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ। सुनते ही विनय किरौला पूरे जुलूस के साथ नामांकन छोड़ जिला अस्पताल पहुंचे जिस पर उन्होंने तत्काल डाक्टर से कहा तब जाकर उस गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड हुआ। वहां उपस्थित महिलाओं ने विनय किरौला का आभार जताया।