अल्मोड़ा ब्रेकिंग- Corona से एक और मरीज ने तोड़ा दम

अल्मोड़ा, 17 मई 2021 अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण Corona के मामले कम होने का नाम नही ले रहे है। विगत दिवस जहां 257 नये…

अल्मोड़ा, 17 मई 2021

अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण Corona के मामले कम होने का नाम नही ले रहे है।
विगत दिवस जहां 257 नये मामले सामने आये थे। और ​पिछले 24 घंटे में एक और मरीज ने दम तोड़ दिया।
यहां बेस अस्पताल परिसर स्थित कोविड अस्पताल में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला भर्ती थी। और आज सुबह उन्होने दम तोड़ दिया।

Weather Update- उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी


बुजुर्ग महिला को कल शाम 7:30 बजे अल्मोड़ा कोविड अस्पताल भर्ती कराया गया था और आज सुबह 5 बजे उनकी मौत हो गई।


बताते चले कि कोरोना के नये केस के मामले में बीते रविवार को भी कोई राहत नही दिखाई दी। बीते दिन 16 मई को अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण corona के 257 नये मामले सामने आये थे इनमें से 47 मामले अल्मोड़ा लोकल से थे। बीते दिन अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9199 पहुंच गई थी।

Almora Corona Update— र​विवार को भी राहत नही, 257 नये केस, 47 लोकल से