काम की खबर: 9 मार्च की सुबह तक बंद रहेगी अल्मोड़ा माल रोड(Almora Mall Road), ये है वजह
अल्मोड़ा, 07 मार्च 2020 अधिशासी अधिकारी प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा, विजय कुमार ने अवगत कराया है कि बरेली-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग (Almora Mall Road)…
अधिशासी अधिकारी प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा, विजय कुमार ने अवगत कराया है कि बरेली-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग (Almora Mall Road) के किमी 4 चौघानपाटा के समीप पूर्व निर्मित स्कपर के अचानक टूट जाने के कारण सड़क सतह पर गड्ढा बन गया है, जिस कारण यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है एवं दुर्घटना की सम्भावना भी बनी है। इस स्थान पर ह्यूम पाईप द्वारा नाली का निर्माण 8 व 9 मार्च को किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि उक्त परिस्थिति में 8 मार्च को सुबह 7 बजे से 9 मार्च को सुबह 7 बजे तक मोटर मार्ग(Almora Mall Road) पूर्णरूप से बन्द किया जाना आवश्यक है।
इस स्थान पर शिखर होटल की ओर से आने वाले वाहन लिंक मोटर मार्ग की ओर प्रवेश करेंगे तथा करबला की ओर से आने वाले हल्के वाहन कालेज कैम्पस मार्ग से लोअर माल रोड में प्रवेश कर सकते है, भारी वाहनों हेतु माल रोड (Almora Mall Road) में करबला तिराहे से शहर की ओर चौघानापाटा के पास यातायात पूर्णतः बन्द रहेगा।