
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के कर्नाटक खोला निवासी वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक डा.अजीत कर्नाटक के उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति बन जाने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई है। मूल रूप से अल्मोड़ा के कर्नाटक खोला निवासी वरिष्ठ शिक्षाविद् डाॅ अजीत कर्नाटक को वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार पौड़ी गढ़वाल के कुलपति बनाए जाने से उनके गृह क्षेत्र कर्नाटक खोला में लोगों ने उनके अनुज पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इससे पूर्व डा. कर्नाटक गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय में अनेकों महत्वपूर्ण पदों में रहे तथा वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक के रूप में अपनी सेवाऐं दे रहे थे।
श्री कर्नाटक का जन्म 1959 में कर्नाटक खोला में हुआ तथा इनकी शिक्षा जीआईसी अल्मोड़ा में हुयी जहाँ से इन्होंने इन्टरमीडिएट की परीक्षा पास करने के उपरान्त कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से इन्होंने स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री गोल्ड मैडल के साथ प्राप्त की इसके पश्चात इन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से पीएचडी की। बचपन से ही होनहार छात्र के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले डा. अजीत कर्नाटक कुशाग्र बुद्धि के छात्र थे हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट में भी सर्वोच्च अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने अपनी ऊंची उड़ान का परिचय दे दिया था।
रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक ने बताया कि अपनी मिट्टी व क्षेत्र से लगाव डा. कर्नाटक को हर वर्ष रामलीला मेें खींच लाता है जहाँ वह अपने अनुज पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक के अभिनय को देखने के साथ – साथ रामलीला का आनंद लेने व अपनेे सहयोग प्रदान करने हर वर्ष उपस्थित रहते हैं। मोहल्ला कर्नाटक खोला के वरिष्ठ नागरिक पूरन चन्द्र कर्नाटक ने कहा डा. अजीत कर्नाटक ने हमारा ही नहीं बल्कि हमारे पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है और युवा पीडी को अपनी उपलब्धियों से सीख लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। पूर्व मंत्री व उनके अनुज बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि यह उपलब्धि परिवार की नहीं बल्कि हमारे पूरे क्षेत्र की है उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष भी रामलीला में डा. कर्नाटक अवश्य आयेंगे और युवाओं को नयी दिशा देने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से आनंदी कर्नाटक, भुवन चन्द्र कर्नाटक, रजनीश कर्नाटक, मदन मोहन कर्नाटक, हंसा दत्त कर्नाटक, विनोद कर्नाटक, डा. विद्या कर्नाटक, मोहन चन्द्र कर्नाटक, राजा मोहन कर्नाटक, डा. करन कर्नाटक, सीमा कर्नाटक, हेम जोशी सहित अनेकों लोग व स्थानीय निवासियों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।
इधर जीआईसी अल्मोड़ा में भी पुरातन छात्र के कुलपति पद तक पहुंचने की सूचना से खुशी की लहर है। शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अलावा छात्रों ने भी इस उपलब्धि पर डा. कर्नाटक को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
